आदित्य सोनी
पिपरी (सोनभद्र)। सूर्योपासना के महापर्व छठ पर रविवार को व्रती महिलाओं ने आस्था के साथ नगर पंचायत पिपरी एवं हिंडालको द्वारा बनाए गए कॉलोनी परिसर में छठ घाटों पर पुत्रों और अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंच कर स्नान व पूजन के बाद व्रती महिलाओं ने शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान दीप
प्रज्ज्वलित होने के बाद घाट रोशन हो उठे व्रती महिलाओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग पूजा का मनोहारी दृश्य देखने और मत्था टेकने के लिए पहुंचे थे सड़कों से लेकर नदियों और तलाबों घाटों पर घूमते नजर आए।क्षेत्र के रिहंद बांध घाट, डोंगिया नाला घाट एवं नगर पंचायत पिपरी रेणुकूट हिंडालको कॉलोनी में बनाए गए सभी वालों के छठ कुंडो सहित कई स्थानों के घाटों पर बनाई गई वेदियों पर व्रती महिलाओं ने अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए दीप जलाकर बिधि बिधान से पूजन किया। व्रती महिलाओं ने कमर तक जल में खड़ा होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया इस दौरान रविवार
को हर तरफ छठ्ठी माई के मंगल गीत से समूचा पिपरी एवं रेणुकूट नगर के सभी छठ गुंजायमान हो गए। घर से लेकर घाट तक चारो तरफ मेले जैसा माहौल रहा सिर पर दउरा लेकर पहुंची महिलाओं ने छठी माता की वेदी पर साष्टांग दंडवत कर दीप जलाया तो किसी ने आंचल से रास्तों की धूल बटोर कर अपनी श्रद्धा से दीप प्रज्वलित किया स्वच्छ घाटो पर मेले जैसा माहौल रहा। महिलाओं के साथ परिवार के लोग भी सिर पर दउरा लेकर पूजा के लिए घाटों पर पहुंचे ढोलक तथा अन्य
वाद्य यंत्रों की धुन पर मंगल गीत गाते हुए महिलाओं की टोली घाटों की तरफ बंढ़ रही थी शाम होते ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई सभी ने विधि विधान से छठ माता की पूजा कर व्रती महिलाओं ने सिंदूर का लंबा टीका लगाकर पूजन अर्चन किया। दउरा फल और पूजा सामग्री सजाने के साथ सामानों को जुटाने में महिलाएं जुटी रहीं । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पिपरी थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक महेंद्र यादव एवं दिनेश यादव पिपरी सीआईएसफ यूनिट के जवान माय फोर्स सभी छठ्ठ घाटो पर घूमते नजर आए एवं अन्य सुरक्षा कर्मी जगह जगह तैनात रहे।