तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। कोतवाली घोरावल के मोराही गांव में हर साल की भांति इस साल भी धूमधाम से ग्रामीणों द्वारा छठ का पर्व मनाया जा रहा था गाजे बाजे के साथ तालाब के घाट पर लोग पहुंचे और नहा धोकर सूर्य देव को अर्ध देने का कार्य करने लगे इसी बीच गांव का ही 18 वर्षीय विकास चौरसिया पुत्र शिवानंद चौरसिया तालाब को तैर कर पार करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि विकास ने एक बार तालाब को पार कर दिया तत्पश्चात तालाब के दूसरे सिरे से फिर घाट की तरफ वापस आया और तीसरी बार तालाब को पार करने की कोशिश करने लगा और बीच में जाकर जल में समाहित हो गया यह देख कर ग्रामीणों में हाहाकार मच गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल पानी में कूदकर युवक को बचाने का प्रयास जारी हो गया परंतु तालाब की गहराई अधिक होने के कारण युवक को ढूंढने में लगभग 15-20 मिनट का समय लग गया इसके बाद युवक पानी से बाहर निकाला गया परंतु युवक की मौत हो हो चुकी थी जिसकी जानकारी मिलते ही खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा कोतवाली घोरावल को दी गई और कोतवाल घोरावल द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।

Translate »