छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को महिलाएं दी अर्ध्य

पुलिस प्रशासन हुई जगह जगह सक्रिय।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन न्याय पंचायत के अंतर्गत छठ घाटों की सभी तैयारियां नदी तालाब, नहर बलुई बंधी आदि जलाशयों छठ घाटों पर सड़कों की सफाई मरम्मत टेंट सामियाना लाईट जल इत्यादि सभी घाटों की तैयारियां पूर्ण हो गई है ।सायं ब्रती महिलाएं पुरुष,

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा।इसी क्रम में गुरमा नगर पंचायत शीतला मंदिर घाघर नदी घाट,भैंसासुर घाघर नदी घाट,कशहवां घाट मारकुंडी आदर्श तालाब ,तेलीया पोखरा घाट,अवई राजस्व आदर्श तालाब,केवटा, बलुई बंधी नहर

घाट , सलखन मुख्य बाजार तालाब घाट, इसी क्रम में बेलछ, रुदौली,रजधन पयीका भभाईच चिरहुली बघनार कुरुहुल, रेवड़ियां इत्यादि नदी नाले, तालाब के छठ घाटों पर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के जगह जगह पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखाई दे रही थी।

Translate »