गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित मारकुंडी बाजार में शनिवार सुबह 7,30 के लगभग जा रही बस के अगले चक्के का टाईराड गोली टुटने से बस क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन चालक के

साहसी से सभी 20 के लगभग बच्चे सुरक्षित बच गए। प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार को संतकीनारा विद्यालय स्कुल बस सलखन के पास क्षेत्रो से स्कुल बस यूं पी 64एच 6976 नम्बर लगभग 20 बच्चों को लेकर रावर्टसगंज जा रही थी कि इसी दौरान मारकुंडी मुख्य बाजार प्रदीप जयसवाल के समीप बस के अगले चक्के का टाईराड गोली टुटने से बस का अगला चक्का निकलने के कारण बस पलटने से चालक बचाते हुए बस खड़ी हो गई। जिससे सभी बच्चे सुरक्षित बच गए।दुसरी बस आने के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित विद्यालय भेजा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal