पत्रकारों ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। आगामी छठ पूजा के मद्देनजर गुरुवार को स्थानीय नगर के सब्जी मंडी समेत विभिन्न स्थानों पर आदर्श प्रेस क्लब के पत्रकारों ने साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व में सब्जी मंडी कि विधिवत साफ सफाई कर कचरा उठाकर उसका निस्तारण कराया गया। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा प्रयास करना चाहिए कि हमारा नगर साफ सुथरा रहे, गंदगी का निस्तारण नियत स्थान पर ही करें ताकि स्वच्छता कर्मियों को सफाई करने में आसानी हो इससे

स्वच्छता कर्मियों का भी सहयोग हो जाएगा। कहा कि मानव जीवन का स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने विचार को साझा करते हुए बताया कि स्वच्छता से ही स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सकता है और इस कार्य को लेकर जब तक अपने स्तर से प्रयास नहीं किया जायेगा तब तक समाज में खुशहाली नहीं आएगी। इसलिए स्वच्छ रहें स्वस्थ्य रहें के तर्ज पर हम सबों की जिम्मेवारी बनती है कि अपना समय निकालकर अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखे तथा लोगो से अपील की, कि इस मुहीम से अन्य लोग भी जुड़कर उनके हौसले को और बुलंद करें। इस मौके पर संजय जैन, संतोष मिश्रा, डा. सत्येंद्र आर्य, रमेश सोनी, तिर्थराज शुक्ला,अमलेश सोनकर,सद्दाम कुरैशी, विनित शर्मा, अनुज जायसवाल, कृपाशंकर पाण्डेय,कामेश्वर विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार, सुरेश यादव, घनश्याम पाण्डेय सत्यदेव पांडे आदि मौजूद रहे|

Translate »