आदर्श प्रेस क्लब ने गरीब व असहाय बच्चों के साथ मनायी दीपावली!

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। ज्योति पर्व दीपावली से प्रेरित होकर आदर्श प्रेस क्लब द्वारा गरीब तबके के सफाई कर्मचारियों के बच्चों के बीच पहुंचकर उनको दिपावली की मिठाई व पटाखे बाटकर उनके साथ दीपावली मनाई गई। क्लब से जुड़े पत्रकारों ने नगर के पश्चिमी छोर पर पहाड़ी के नीचे हिल कालोनी मे रहने वाले सफाई कर्मचारियों के परिवार के बच्चों को मिठाई, पटाखों का वितरण किया। गरीब बच्चों, माताओं, बहनों को मिठाई, पटाखे और फूलझडिय़ां बांटकर खुशी की दिपावली मनाई। पहली बार बच्चों के साथ दिपावली मनाने से बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं क्लब के लोगों ने अपार आत्मशांति एवं सुख का अनुभव किया। उन्होंने

समाज में संपन्न लोगों को सार्थक दिपावली मनाने का संदेश दिया है और बताया कि गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाने से खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। इस दौरान आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज चौबे ने कहा कि यह पर्व खुशी का पर्व है। इसे हम सबको मिलकर मनाना चाहिये, वही बच्चों से आग्रह भी किया की आप सभी लोग पटाखे से दूरी बनाकर रहें। दीए जलाकर दीवाली मनाए और साफ-सफाई का ध्यान रखें। कार्यक्रम में पहुचे थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मन को काफी खुशी मिलती है, लोगों को इस तरह के कार्यक्रम करते रहना चाहिए। गरीब बच्चे जो पैसे के अभाव में त्यौहार नहीं मना पाते हैं उनके लिए आदर्श प्रेस क्लब द्वारा एक छोटा सा प्रयास खुशी बांटने का किया गया है जो सराहनीय है। इस मौके पर सुनील तिवारी, अमीत सिंह, संतोष मिश्रा, सद्दाम कुरैशी, अमलेश सोनकर, विनीत शर्मा, राहुल शर्मा, घनश्याम पाण्डेय, कृपाशंकर पाण्डेय, प्रमोद कुमार, कामेश्वर विश्वकर्मा, विजय साहनी, अनुज कुमार जायसवाल, मनोज पाण्डेय, इत्यादि उपस्थित रहे।

Translate »