विजयी प्रतिभागियों को संस्थान ने किया सम्मानित
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के सदर ब्लॉक अंतर्गत साईंनाथ कॉलेज हिन्दुआरी में शनिवार को दिवाली महोत्सव का आयोजन किया गया। रंगोली, रस्सी खींच व फेस आर्ट आदि प्रतियोगिताओं में बी फार्मा व बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि साईनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. राजेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध निदेशक धर्मराज मौर्या जहां उपस्थित रहे, वही अध्यक्षता साईनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के सचिव संदीप मौर्या और कुशल प्रबंधन

संस्था के प्रबंधक धीरज पाठक द्वारा किया गया। मुख्य रूप सूर्य देव पांडेय प्रॉक्टर, कॉलेज की हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट असोसिएट प्रो शुचिता मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति रही। संचालन असिस्टेंट प्रो पंकज सिंह, अवनीश मिश्रा व लेक्चरर प्रिंस राय ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाना व उनको उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करना था। सभी विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि संस्थान अपने छात्र छात्राओं को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार करने हेतु समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, जो छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal