आयुष्मान कार्ड एवं विभिन्न पेंशनों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

कहां-निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति अधूरा पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं होंगें जिम्मेदार!

बैठक में अनुपस्थित रहने पर बीडीओ दुद्धी को स्पष्टीकरण जारी करने के दिये गये निर्देश

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आयुष्मान कार्ड की प्रगति, सभी प्रकार के पेंशन योजना के सत्यापन के कार्य, सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, ग्राम समाधान दिवस, केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों से बारी-बारी से गहनता पूर्वक सभी बिन्दुओं की जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कहा कि राशन कार्ड का सत्यापन कराया जाये, जो अपात्र पाये जाते हैं उनके कार्ड को निरस्त भी कराया जाय और पात्र राशन कार्ड धारकों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये। इसी प्रकार गरीब पात्रों के ईलाज की सुविधा के लिए 5 लाख रूपये तक निःशुल्क ईलाज हेतु बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा खण्ड विकास अधिकारियों व सम्बन्धितों से बारी-बारी से गहनता

पूर्वक प्राप्त की गयी। आयुष्मान कार्ड की प्रगति काफी धीमी होने पर डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दियें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बतरने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया। आयुष्मान कार्ड के समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेेक्ष प्रगति कम पाये जाने और बैठक में न आने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए गए। इसी तरह दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशन आदि की समीक्षा गहनता पूर्वक की और सम्बन्धित अधिकारियों को सत्यापन कराने के निर्देश दिये और कहां ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया जाये, जो पात्र होते हुए भी पेंशन का लाभ नहीं ले रहे हैं। इसी प्रकार से स्वच्छता के मद्देनजर शौचालय निर्माण और उपयोग की समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि शौचालय निर्माण के लिए जारी धनराशि का सही उपयोग कर, शौचालय का निर्माण ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य को पूरा करा लें और सम्बन्धित विभाग भी इस पर अपनी पैनी नजर भी रखें। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे परिवारों की सूची तैयार की जाये, जिन परिवारों में दो ही बच्चियाॅ हो, जिससे कन्या शुमंगला योजना का लाभ दिलाया जा सके। कहा कि आयुष्मान कार्ड के प्रगति में सुधार लाने, दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशन के सत्यापन के कार्य को पूरा कराने व शौचालय निर्माण कार्यों में तेजी लाने में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये अन्यथा की दशा में अधिकारी व कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आरएस ठाकुर, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, डीसी एनआरएलएम एके जौहरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Translate »