बन्दियों को अवसाद से मुक्ति दिलाने हेतु जेल अधीक्षक ने की सराहनीय पहल
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार गुरमा में निरुद्ध बंदियों को अवसाद से बचाने उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जेल प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल की शुरुआत की गयी। शनिवार को उत्सव ट्रस्ट के सहयोग से कारागार में राष्ट्रीय स्तर के पटल पर विख्यात मिमिक्री कलाकार व कॉमेडियन अभय कुमार शर्मा द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन कर बन्दियों को हसी ख़ुशी से झूम उठने और तालियां बजाकर लोटपोट होने के लिए मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं मिमिक्री कलाकार नेम बंदियों से भारत माता की जय कारे भी लगवाएं। इस दौरान बताया गया कि शरीर चाहे जितना भी अस्वस्थ्य क्यो न हो लेकिन मानसिक रूप से मनुष्य

को स्वस्थ्य होना चाहिए। मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए अवसाद व तनाव से मुक्त रहना जरूरी है। जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा इस तरह के कार्यक्रम पहली बार आयोजित किए जाने पर लोगों ने उनकी सराहना की। जेल अधीक्षक ने बताया कि सभी महिला व पुरुष बन्दी कानून के अंतर्गत निरुध्द है , इससे उनका समाज मे महत्व व दायित्व कम नही हो सकता उनको शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य करने की जिम्मेदारी जेल प्रशाशन की है, जिसके लिए हम सब कटिबद्ध है। उन्होंने बंधुओं को आश्वस्त किया कि इस तरह के कार्यक्रम निरन्तर होते रहेंगे। बताते हैं किजेल में निरुध्द ज्यादातर महिलाएं पुरुष दहेज उत्पीड़न के मामले में बंद है।उम्र अधिक होने की वजह से अवसाद ग्रस्त हो रहे है और समाज के प्रति उनकी सोंच भी नकारात्मक होती जा रही है। इस अवसर पर डिप्टी जेलर शशांक पटेल, पैरा लीगल वालंटियर मनोज कुमार दीक्षित, सौरभ कांत पति तिवारी, राजन चौबे समेत तमाम महिला पुरुष बन्दी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal