हिण्डाल्को ने ग्रामीणों को वितरित किया सब्जियों के उन्नत बीज
(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को संस्थान दुद्धी तहसील के ग्रामीणों के सतत विकास के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सदैव प्रयत्नशील रहता है। इसी क्रम में दुद्धी तहसील के 34 गांवों के 325 किसानों के मध्य प्याज, चना, मटर, टमाटर, मिर्चा, गोभी सहित अन्य सब्जियों के उन्नत बीजों का वितरण म्योरपुर स्थित आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलाजी पार्क में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिण्डाल्को क्लस्टर के मुखिया श्री एन0 नागेश एवं विशिष्ट अतिथि क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह तथा रिडक्शन प्लांट

हेड श्री जे0पी0 नायक द्वारा कृषकों को सब्जियों के उन्नत बीजों का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री नागेश ने कहा कि हिण्डाल्को अपने आस-पास के ग्रामीणों के सतत विकास के लिए सदैव तत्पर है। हम किसानों को न सिर्फ उन्नत बीज उपलब्ध करा रहे है अपितु सिंचाई की सुविधा भी प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों तथा ग्रामीणों का सर्वांगीण विकास ही हिण्डाल्को का ध्येय है। इसके उपरांत ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलाजी पार्क के रूरल

हास्पिटल में डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया। ग्रामीणों को शरीरिक तौर पर चुस्त दुरुस्त रखने के लिए म्योरपुर ग्राम पंचायत के सहयोग से निर्मित म्योरपुर क्रीड़ा मैदान में एक खुली व्यायामशाला का उद्घाटन श्री एन0 नागेश एवं म्योरपुर ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता गणेश जायसवाल द्वारा किया गया। व्यायामशाला के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित ग्रामीण युवाओं को सम्बोधित करते हुए श्री नागेश ने कहा कि हिण्डाल्को का उद्देश्य ग्रामीणों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सहयोग करना है। श्री नागेश ने जसबीर सिंह एवं जे.पी. नायक के साथ समस्त ग्रामीणों को धनतेरश एवं दीपावली की अग्रिम शुभमानायें देते हुए उनके खुशहाली की कामना की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal