ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में अध्यापक के पद पर कार्यरत नीरज केसरी का चयन यूपी पीसीएस सेवा में चयन होने पर सन क्लब सोसायटी व स्थानीय संभ्रांत जनों ने सम्मानित किया।इसी दौरान सोसायटी के संरक्षक रमेश चंद एडवोकेट ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र के भारती इंटर कॉलेज में बीते लगभग 5 वर्षों से कार्यरत नीरज केसरी जी के कठिन परिश्रम व लगन से पीसीएस में चयन हुआ नीरज केसरी मृदुभाषी व सामाजिक व्यक्ति होने के नाते क्षेत्र में अपना एक अलग छाप छोड़े हैं जिसका परिणाम है कि आज सोसाइटी की ओर से इन्हें भगवान सूर्य का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जा रहा है। मौके पर मौजूद प्रधान संघ अध्यक्ष

दिनेश यादव ने कहां की हमें व नौजवान पीढ़ियों को नीरज केसरी के लगन वह परिश्रम से सीख लेना चाहिए ताकि आपका जीवन भी आने वाले समय में पढ़ाई करके ऊंचे शिखर पर पहुंचने में मददगार साबित हो सके। तत्पश्चात सोसायटी के संयोजक प्रभात कुमार ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया इस दौरान हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी, डॉक्टर राज कपूर सिंह, शिक्षक मनोज सर, राजेश कुमार गुप्ता, किसलय मयूर, सुनील कुमार गुप्ता, नंदलाल केसरी, पप्पू गुप्ता, सुमन कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, ओम रावत, डीसी मद्धेशिया, राकेश कुमार एडवोकेट, लवकुश चंद्रवंशी, जितेंद्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार जयसवाल अमरेश केसरी हर्षित चंद्रवंशी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal