नेशनल रिकार्डधारी एथलीट को विधायक ने किया सम्मानित
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। नेशनल गेम्स 2022 में नेशनल रिकार्ड कायम करने एवं उत्तर प्रदेश को पहला स्वर्ण पदक अर्जित कराने वाले सोनभद्र के लाल रामबाबू को घोरावल विधायक डा.अनिल कुमार मौर्य व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने सम्मानित किया।पदक जीतने के उपरांत जनपद वापसी पर विधायक घोरावल डॉ.अनिल कुमार मौर्य ने एथलीट
रामबाबू का माल्यार्पण किया एवं पुष्पगुच्छ देकर उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। बता दें कि कठिन परिस्थितियों में मनरेगा में भी काम कर चुके सोनभद्र के एथलीट राम बाबू ने नेशनल गेम्स मे 35 KM वॉक रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने हरियाणा के जुनैद खान के 2 घण्टे 40 मिनट के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए महज 2 घंटे 36 मिनट और 34 सेकेंड के समय के साथ 35 km की रेस को पूरा कर गोल्ड मेडल जीत रिकॉर्ड अपने नाम किया। रामबाबू सोनभद्र के जवाहर नवोदय विद्यालय से अपनी शिक्षा प्राप्त की है। बातचीत में रामबाबू ने बताया कि वो ओलपिंक में देश के लिए मेडल अर्जित करना चाहते हैं। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य, दीपक , प्रशांत जायसवाल आदि उपस्थित रहे।