शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। न्याय पंचायत ईनम की “न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता” आज गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय खजुरी में सम्पन्न हुई। न्याय पंचायत शाहगंज के प्रभारी नागेंद्र नाथ मौर्य एवं न्याय पंचायत ईनम के प्रभारी राजेंद्र सिंह द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ

किया गया। सभी प्राथमिक स्तर में दुरावल खुर्द प्रथम और कंपोजिट विद्यालय खजुरी द्वितीय और उच्च प्राथमिक स्तर में कंपोजिट विद्यालय खजुरी प्रथम और कंपोजिट विद्यालय लसड़ी कला द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में न्याय पंचायत

इनम के 11 प्राथमिक और 5 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लगभग तीन सौ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आयोजन में श्री प्रकाश सिंह, राजकुमार सिंह, विद्या प्रसाद, प्रेमलता सिंह, निशा देवी, नरेंद्र सिंह, अज़ीज परवेज, प्रशांत मिश्रा, प्रतीक कुमार रजनीश, अरुणेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, प्रियंका समेत अभी अध्यापकों ने अपना सहयोग दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal