यूपी पॉलेटेक्निक कॉलेज में एक बार फिर एडमिशन की प्रक्रिया मे काउंसिलिंग के 7वें एवं 8वें चरण की प्रक्रिया प्रारंभ

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। यूपी पॉलेटेक्निक कॉलेज में एक बार फिर एडमिशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इसी क्रम में राजकीय पॉलीटेक्निक सिन्दुरिया, सोनभद्र के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह ने बाकायदा प्रेस नोट के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। संस्था की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु काउंसिलिंग के सातवें एवं आठवें चरण की प्रक्रिया दिनांक 17/10/2022 से प्रारम्भ है तथा दिनांक 27/10/2022 तक चलेगी। प्रधानाचार्य ने अवगत कराते हुए बताया कि, संस्था में इंजीनियरिंग ग्रुप A के तीन पाठ्यक्रमों इलैक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी०, यांत्रिक इंजी० (प्रो०) एवं सिविल इंजी०

में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स संचालित है। संस्था में इलैक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी0 में 8 यांत्रिक इंजी० (प्रो0) में 11 एवं सिविल इंजीo में 10 सीटें रिक्त है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उoप्रo, लखनऊ द्वारा निर्धारित ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया से संस्था में सत्र 2022-23 हेतु प्रथम वर्ष में प्रवेश की कार्यवाही चल रही है। हालांकि राजकीय संस्थानों में केवल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी ही प्रवेश के पात्र होंगे। संस्था की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु काउंसिलिंग के सातवे एवं आठवें चरण की प्रक्रिया दिनांक 17/10/2022 से प्रारम्भ है तथा दिनांक 27/10/2022 तक चलेगी ये समस्त पाठ्यक्रम उन ट्रेड में शामिल है। जो आपको रोजगार / स्वरोजगार के अलावा प्राइवेट एवं सरकारी प्रतिष्ठानों में रोजगार की अपार सम्भावना प्राप्त कराते है। प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह ने सामाजिक व छात्र हिट में प्रेस के माध्यम से छात्रों से अपील की है कि, रिक्त सीटों पर काउंसिलिंग में प्रतिभाग कर संस्था में प्रवेश ले तथा तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त कर स्व रोजगार के अलावा प्राइवेट एवं सरकारी प्रतिष्ठानों में सेवा करने का अवसर प्राप्त करने के सुनहरे मौके का फायदा उठाये।

Translate »