
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत इंजानी गाँव के पास मंगलवार अर्धरात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची बीजपुर पुलिस ने युवक के शव को रात में ही उठा कर एनटीपीसी रिहंद धन्वन्तरि चिकित्सालय लाई और मोर्चरी में रखवा कर अन्य करवाई और फरार वाहन और चालक की पतारसी में लग गयी। जानकारी के अनुसार अखिलेश द्विवेदी पुत्र सुभाष उम्र लगभग 26 एनटीपीसी परियोजना से डियूटी कर रात में अपने घर धरतीडॉड वापस आ रहा था कि इंजानी गाँव के पास सामने से आ रहे एक डम्फर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी लोग जब तक कुछ समझ पाते कि डम्फर चालक वाहन लेकर फरार हो गया लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को उठा कर अस्पताल के मोर्चरी ले जाकर करवाई में जुट गई। बताया जाता है कि सड़क किनारे नमामि गंगे की पाइप डालने के लिए गढ्ढा खोद कर छोड़ा गया है उसी गढ्ढे में एक विशाल पेड़ था जो जेसीबी से कट चुका था वह अचानक सड़क पर गिर गया था जिसको बचाने के चक्कर मे गढ्ढा युक्त खराब सड़क के कारण किसी राख ढोने वाले अज्ञात डम्फर की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई। उधर मौत की खबर से मृतक के घर कोहराम मच गया। आरोप है कि खराब सड़क ऊपर से नमामि गंगे का जगह जगह खुला गढ्ढा इसके बाद राखड़ की अंधा धुंध चल रही सैकड़ों ट्रक आयेदिन लोगों के मौत का कारण बने हुए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal