समर जायसवाल-

दुद्धी, सोनभद्र– नगर निवासी अध्यापिका वंदना कुशवाहा ने डिस्ट्रिक्ट पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप 2022 में दो-दो गोल्ड जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

जनपद स्तर पर जेई क्लब अनपरा में आयोजित इस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में दर्जनों महिला प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। जिसमें दुद्धी क्षेत्र से प्रतिभाग करने वाली वंदना कुशवाहा ने 63 किलो भार ग्रुप में डेडलिफ्ट 80 किलो स्पर्धा में गोल्ड मेडल झटक लिया। इसी प्रकार बेंच प्रेस 93किलो स्पर्धा में पियूष सोनी ने गोल्ड मेडल हासिल किया, इस प्रकार 74किलो स्पर्धा में बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट मैं अवधेश प्रजापति ने बाजी मारी और गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही 74 किलो जूनियर कैटेगरी मैं विक्रम सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया । इस कामयाबी से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal