चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। स्थानीय नगर पंचायत के गौरव नगर में लोगों की मांग को देखते हुए इंटरलाकिग सड़क का लोकार्पण रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने किया। उन्होंने उपस्थित वार्ड के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत नगर के सर्वागींण विकास के लिए कटिबद्ध है। इसी दिशा में गौरव नगर में रामगुल्ली खरवार के घर से देवेश श्रीवास्तव के घर तक बने इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया गया तथा कहा कि आगे भी कई विकास कार्यो का कार्य पूर्ण होते ही उसका भी लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही नगर की सफाई, पेयजल, विद्युत आदि की
व्यवस्था पर भी नगर पंचायत के कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लोगो से अपील की, कि नगरवासी नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में नगर पंचायत का भरपूर सहयोग करें। चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने कहा कि नगर के विकास और नगरवासियों की सुविधा के लिए हर सम्भव प्रयास किया गया है।नगर में सड़क, पेयजल और सफाई व्यवस्था दुरस्त रहे, नगरवासियों को कोई असुविधा न हो, यही नगर पंचायत का संकल्प है। आगे कहा कि अगर किसी भी नगरवासी को कोई समस्या है, तो नगर पंचायत कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।इस मौके पर सभासद मोजिब आलम, ऊषा देवी, कुशल सिंह, अश्वनी सिंह, श्यामसुंदर मिश्रा, सुशीला दुबे, शिवराम गोड़, सुनील श्रीवास्तव, जीतू सिंह, रामगुल्ली खरवार, एम पी सिंह, अनीश अहमद, बाबूलाल, धनन्जय श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, नीरज जायसवाल, राधारमण पाण्डेय, लिपिक अंकित पाण्डेय, मंसूर आलम, जितेन्द्र पासवान, पंकज चौधरी, देवाशीष दास, बाबा जायसवाल, हनुमान अग्रहरि, संदीप गिरी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।