गुरमा,सोनभद्र।सैचुरी रेंज के गुरदह मे अवैध रूप से वन भूमी पर टैक्टर से जुताई कर वन भूमी के कब्जा करने के आरोप मे प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर पहुँचे गुरमा रेंजर सीपी त्रिपाठी ने मौके पर लिप्त टैक्टर को पकड़कर रेंज कार्यालय लाकर भारतीय वन अधिनियम की 1927 की धारा 5/25, 52क एवं वन जीव संरक्षक 27,29,39 के तहत सीज कर दिए इस कार्रवाही से वन माफियाओ मे हडकंप मच गया है। बताते चले की गुरमा लगातार वन अपराध मे लिप्त वाहनो पर कार्रवाई कर रहे है इससे पुर्व सैचुरी रेंज मे अवैध रूप से सड़क निर्माण करने के आरोप मे तीन जेसीबी मशीन सीज कर करने के साथ आधा दर्जन खनन माफियाओ पर बालू का अवैध खनन करने पर एसटूकेस काटी गयी है। जिससे बालू के अवैध खनन पर काफी हद तक रोक लगी है गुरमा रेंजर सीपी त्रिपाठी का कहना है की गुरमा रेंज मे किसी प्रकार का वन अपराध नही होने दिया जो भी वन अपराध मे लिप्त पाया जाएगा उसके उपर सक्त कार्रवाई अमल मे लायी जाएगी।