सोनभद्र।बिल्लीमारकुंडी ग्राम पंचायत में स्वयं झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
15 अक्टूबर 2022 से 22 अक्टूबर 2022 तक विशेष सफाई अभियान चलाकर ग्रामों के गलियों नालियों सार्वजनिक स्थानों झाडियों की कटाई हैण्डपम्पों एवं जल स्त्रोतों के आस पास की साफ सफाई एण्टी लार्वा का छिड़काव एवं फागिंग कराने के शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा ग्राम पंचायतों में सफाई हेतु कलस्टरवार सफाई कर्मियों की तैनाती करते हुए दिनांक- 15 अक्टूबर 2022 से 22 अक्टूबर 2022 तक सफाई कार्य करने का निर्देश दिया गया है साथ ही सभी सचिवों को भी अपने कलस्टर में सफाई कार्य का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है। जनपद के प्रत्येक कलस्टर में एक-एक ग्राम पंचायत में आज सफाई कार्य चल रहा है, जिसका औचक निरीक्षण भी अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। औचक निरीक्षण के दौरान आज मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार द्वारा ग्राम पंचायत बिल्लीमारकुण्डी के टोला बाड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कलस्टर के सफाईकर्मी सफाई करते हुए पाए गयें, अभियान की शुरूआत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं झाडू लगाकर किया गया एवं ग्रामीणों को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु भी प्रेरित किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को घर से निकलने वाले प्लास्टिक को मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी के भावना से बोरी में डालने हैण्डपम्पों के पास जल जमाव न हो खुले में शौच न जाने एवं बच्चों को कूडे का निस्तारण कूडेदान में करने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक विकास अधिकारी(पं0) एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक दिन क्षेत्र में औचक निरीक्षण करें एवं रोस्टर के अनुसार शत प्रतिशत सफाई कार्य कराना सुनिश्चित करें उदासीनता बरतने वाले कर्मियों के विरूद्व कार्यवाही भी प्रस्तावित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत बरवन में हो रहे सफाई का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें दो सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए तत्काल प्रभाव से इनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी किया गया। तीन सफाई कर्मी किसी भी सफाई उपकरण के बगैर पाए गए इनका भी वेतन रोका गया सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि सभी सफाई कर्मियों के पास सफाई उपकरण मौजूद हो तथा 9 एजेंडे पर हर गांव में सफाई अभियान चलाया जाए कमियां पाई जाएंगी सफाई कर्मियों के साथ-साथ सचिव भी उत्तरदाई होंगे।
बिल्लिमारकुंडी में औचक निरीक्षण के समय मनीष मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी चोपन राजेश कुमार सिंह अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र अजय सिंह सहायक विकास अधिकारी(पं0) चोपन एवं अरूण सिंह सचिव ग्राम पंचायत बिल्लीमारकुण्डी उपस्थित रहें।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal