बीजपुर (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जरहा गांव में विगत शुक्रवार को परिवारिक कलह में महिला की मौत के मामले में सोमवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गयी जब मृतिका संगम देवी के पिता संजय कुमार ने स्थानीय थाने पर आकर पुलिस को तहरीर देकर रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती बतायी।संजय कुमार ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 2017 में जरहा गांव के लहबरवा टोले में सतकुमार के पुत्र वीरेश से हुयी थी शादी के करीब सात महीने तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन उसके बाद सुसराल पक्ष के लोग मेरी पुत्री को देहज के लिए तंग करने लगे कई बार उसे बेरहमी से मार मार कर बेहोश तक कर डाला लड़की तंग आकर मायके आ जाती तो सुसराल पक्ष के लोग गांव में पंचायत कर दुबारा लड़की को ले जाते थे।करीब दो महीने पहले भी मेरी पुत्री के पति ,ससुर,सास,ननद व देवर ने उसको देहज न लाने पर काफी मारा पीटा जिससे वो बेहोश हो गयी थी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी थी मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवारिक विवाद को खत्म कराकर आपसी समझौता करा दिया था लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मेरी पुत्री को फिर से तंग करने लगे देहज के लिए दबाब बनाने लगे विगत शुक्रवार को मेरी बेटी को पांचो ने मिलकर बहुत मारा तो खबर मेरे तक पहुंची मैने अपनी पत्नी को उनके घर भेज दिया लेकिन उन लोगो ने मेरी पत्नी के साथ बदसलूकी कर अपने घर से भगा दिया मेरी पत्नी के वापस आने के बाद सुसराल पक्ष के लोगो ने मेरी बेटी को मार कर फांसी के फंदे पर लटकाने व खुद से फंदा काट कर अस्पताल ले जाने का नाटक कर दिया। मृतिका संगम के पिता संजय कुमार ने पति वीरेश कुमार,ससुर सतकुमार,सास किसुन कुँवर,देवर रजेन व ननद कश्मीरा पर गम्भीर आरोप लगा न्याय की गुहार लगायी तहरीर मिलते ही हरकत में आयी पुलिस ने दहेज हत्या सहित कई गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर मंगलवार को मृतिका संगम के पति वीरेश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal