घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त सड़क होने का दावा ठोकती है वही मुख्यालय सोनभद्र से तहसील घोरावल मार्ग लगभग 30किमी0 सडक़ों पर गड्ढों की भरमार है जहाँ आऐ दिन दोपहिया वाहन पर चलने वाले बडे बडे गढ्डों के शिकार हो जाते है व राहगीर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। दुर्भाग्य तो यह है कि इस सड़क पर मुख्यालय से घोरावल तहसील तक जिले के तमाम अधिकारी प्रतिदिन आते जाते हैं मगर किसी
अधिकारियों की सडक़ युक्त गढ्ढे पर निगाह नही जाती है। आज सुबह इसी गड्ढा युक्त सड़क पर शिक्षिका सुचिता चौहान रोज की भांति आज भी अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी तभी प्राथमिक विद्यालय कुसहारा के पास स्कूटी गड्ढे में जाकर अनियंत्रित हो गई और शिक्षिका गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने अध्यापिका का एक निजी अस्पताल में उनका दवा इलाज कराया। बताते चलें कि सुचिता चौहान प्राथमिक विद्यालय चकौली में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं और रोज जिला मुख्यालय रावर्टसगंज से चकौली प्राथमिक विद्यालय पर आती जाती हैं।