ओम प्रकाश रावत विंढमगंज
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडिह ग्राम पंचायत में जंगल के किनारे स्थित सुखड़ा बंधा में आज सुबह एक व्यक्ति का उतर आया हुआ शव देख स्थानीय ग्रामीण में बात तेजी से फैल गई। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह ने थाने को सूचना दिया थाने से पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने शव को नाव के सहारे निकलवा कर पंचनामा कराने के पश्चात अंत्यपरीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह में स्थित सुखेड़ा बांध की ओर रोज की भांति सुबह शौच व टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने बांध में एक शव उतराया हुआ देखा जिसकी चर्चा पूरे गांव में फैल गई मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान को अवगत कराया। मौके पर मौजूद प्रधान
प्रतिनिधि ने कहा कि मृतक अजय कुमार खरवार उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र वासुदेव खरवार काफी मिलनसार व ठीक-ठाक लड़का था पता नहीं किन परिस्थितियों में आज सुबह इसका शव बांध में उतराया आया हुआ देखा गया। वही मौके पर मौजूद मृतक का बड़ा भाई रामप्रवेश खरवार ने कहा कि सोमवार को सुबह गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा सेल फोन पर हमें यह बताया गया था कि कुछ लोग तुम्हारे भाई को मार पीट रहे हैं तब से ही मेरा भाई लगातार घर से गायब था अब इसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई मुझे खुद समझ में नहीं आ रहा है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सुर्यभान ने शव को बांध से नाव के सहारे निकलवाया कर पंचनामा कराने के पश्चात अंत्यपरीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा तथा कहा कि मृतक के परिजनों के द्वारा तहरीर मिलने पर जांच करने के उपरांत त्वरित उचित कार्रवाई की जाएगी। वही ग्रामीणों में दबी जुबान यह भी चर्चा देखा गया कि मृतक गांव के ही एक घर में बीते दो दिन पूर्व घुसा था जहां पर उसे मारपीट भी किया गया था। वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।