ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनहर नदी के किनारे बसा ग्राम पंचायत पोलवा तिराहे पर आज सुबह कनहर नदी से एक ट्रैक्टर अवैध बालू खनन कर ले जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाने के एसआई सुरेंद्र सिंह मय हमराही धर दबोचा तथा ट्रैक्टर व संबंधित ओं के खिलाफ खान व खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा ट्रैक्टर को थाने में लाकर खड़ा किया गया। थाने के एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से रात्रि व सुबह के उजाले में कनहर नदी के किनारे सटे गांव के कुछ लोगों के
द्वारा कनहर नदी से अवैध बालू खनन कर के चोरी से बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी कि मुखबिर के सूचना पर आज सुबह रांची रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पोलवा ग्राम पंचायत के तिराहे पर ग्राम पंचायत महुली निवासी राजू कनौजिया पुत्र श्याम बिहारी कनौजिया का ट्रैक्टर कनहर नदी से अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर पर लोड करके जा ही रहा था इसी बीच ट्रैक्टर को घेराबंदी करके धर दबोचा जिसे मु0अ0सं0 106/2022 धारा- 379/411 भादवि व 3(1),58,72(1) उपखनिज परिहार नियमावली व 4/21 खान एंव खनिज अधिनियम व 3/4 सार्वजनीक सम्पत्ति छती निवारण अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्याया0 भेजा गया। वहीं पुलिस की ऐसी धरपकड़ व कार्रवाई से रोज रात्रि के अंधेरे में चल रहे बालू खनन व परिवहन में लगे दर्जनों ट्रैक्टर स्वामियों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।