संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क(सोनभद्र)। राबर्ट्सगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत भवन सहिजन कलां पर आज सोमवार को ग्राम समाधान दिवस सरकार “जनता के द्वार” का आयोजन सहिजन कलां ग्राम प्रधान कन्हैया लाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।

जिसमें जनता के द्वारा विभिन्न समस्याओं को सुना गया । और मौके पर कुछ समस्याओं का निस्तारण भी किया गया । आज सहिजन कलां में लगे समाधान दिवस में ग्राम सहिजन कलां मे बने प्रसुता केंद्र की ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा मरम्मत में हो रही लापरवाही के लिए ग्रामीणों द्वारा लिखित रूप से बात

उठाई गई जिसके समाधान के लिए नोडल अधिकारी ने तत्काल ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता को सेल फोन पर बात उठाई तो अवर अभियंता ने एक सप्ताह के अन्दर प्रसुता केंद्र स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर करने की बात कही ग्राम प्रधान ने जनता से अपील की अपने गांव क्षेत्र व लोगो की जितनी भी समस्याएं हैं वो लिखित शिकायत दर्ज करा दे उन सभी का निवारण जल्द से जल्द होगा इस मौके पर डी पी सिंह क्रीडा़ अधिकारी ग्राम प्रधान कन्हैया लाल , सचिव मनोज दुबे , लेखपाल विशम्भर वर्मा , सुनीता पाल कृषि विभाग,रामसमुज मौर्या, सियाराम, पुर्व प्रधान शिवाजी सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री एएनएम प्रिती गुप्ता एवं ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal