
अनपरा/सोनभद्र अनपरा में बारावफात (मुहम्मद साहब के जन्मदिन) का पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया गया। मुहम्मद साहब के पैदाइश के मुबारक मौके पर अनपरा पहाड़ी मस्जिद,नूरिया मुहल्ला के अलावा जगह जगह गाजे बाजे के साथ जुलूस ए मुहम्मदी निकाल कर जश्न मनाया गया। इस दौरान आम जन के लिये लंगर का इंतजाम किया गया।
नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर,पत्ता पत्ता फूल फूल या रसूल या रसूल की गूंज से पूरा जुलुस गूंज उठा। ये जुलुस नूरिया मुहल्ला से होते हुए रेनुसागर,ककरी कालोनी, झूलनट्राली, औड़ी मोड़,काशीमोड़,अनपरा कालोनी होते हुये वापस नूरिया मुहल्ला गया। वही कइ जगहो पर शिरनी का इंतज़ाम किया गया था। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वही खुद अनपरा एसएचओ भैया एस पी सिंह दृष्टि जुलुस के साथ मय फोर्स नजर आये।इस अवसर पर पूर्ब प्रधान परासी विश्राम बैसवार आयूब खान नायला, शहजाद अली,सत्यांश शेखर मिश्रा,जुल्फकार अली,आजाद अली सोहराब खान ,इश्तियाक अली, पत्रकार नौशाद अंसारी कुंदन सिंह,प्रमोद शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal