शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। ईद उल मिलादुन्नबी के मौके पर कस्बे में लोगों ने फ़ातिया ख़्वानी की, साथ ही तरह-तरह के लज़ीज़ पकवान बनाकर गरीबों में तकसीम किया। बाद नमाज़ ज़ुहर गाजे बाजे के साथ हाथों में इस्लामिक झंडा लेकर कस्बे में जुलूस निकाला। डीजे से सरकार की आमद मरहबा का तराना बज रहा था।

नातिया कलाम बजता रहा तथा इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो व अलैहे वसल्लम का यौमें पैदाइस मनाया। शाहगंज मस्जिद से जुलूस निकालकर पूरे बाजार में घूमते हुए कांग्रेस नेता सेराज हुसैन के आवास खजुरी होते हुए संगम नगर से होते हुए मस्जिद पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मौके पर मोहम्मद सेराज हुसैन, अख्तर खान, जलील खान, मन्ना खान, महबूब खान, बाबू हासमी, इरशान खान, सरफराज, मुन्न हाशमी, मूसा अंसारी, खुर्शीद मौलाना एवं आजाद अँसारी, समेत सैकडो़ के संख्या में लोग शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal