विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश झारखंड बॉर्डर 4 किलोमीटर की दुरी झारखंड धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव में टेम्पू पलटने से 45 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत से पूरे गाँव में पसरा सन्नाटा। मिली जानकारी के अनुसार पुतुर गांव निवासी हिरमानिया देवी गुरुवार की शाम लगभग सात बजे गांव के कुसमहि टोला स्थित अपने पाहि से मूल घर की ओर जा रही थी इसी बीच पुतुर बीरबल मुख्य पथ पर आते ही एक टेम्पू दिखाई दी मृतिका ने टेम्पू को रुकने का इशारा कर बैठाने का आग्रह किया। टेम्पू चालक ने मृतक हिरमानिया देवी को टेम्पू में बैठाने के बाद कुछ दूरी जाते ही मुख्य सड़क पर टेम्पू पलट गया जिसमें मृतक हिरमानिया देवी को गंभीर चोट देख सड़क किनारे राह रहे लोगो ने स्वजनों को सूचना दी स्वजनों ने मृतक व चालक भी एकही गांव के होने से आनन फानन में दूसरी गाड़ी से अनुमंडलीय अस्पताल श्री बंसीधर नगर ले गए मगर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा ले जाने की सलाह दिया। इसके बाद स्वजनों ने सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया मगर ईलाज के दौरान चार बजे भोर में हिरमानिया देवी ने दम तोड़ दी अस्पताल कर्मियों ने कागजी कार्रवाई पूरी कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। इधर पुतुर गांव में मृतक का शव आते ही पूरे गांव में गम का माहौल हो गया परिजनों का चीत्कार से पुर गांव में कोहराम मच गया।इसकी सूचना मिलते ही मुखिया पति हनुमंत यादव पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव बीडीसी प्रतिनिधि प्रेमन यादव पूर्व उप प्रमुख संजय यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव, दसरथ बैठा, डोमन बैठा ने मृतक के घर पहुँचकर सोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal