(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को पुस्तकालय स्थापना दिवस समारोह एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयन्ती एवं हिण्डाल्को मनोरंजनालय हॉल में बहुत ही धूम-धाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के मुखिया एन नागेश, मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों जगन्नाथ नायक, हिमांशु श्रीवास्तव, परनीत सिंह, विवेक कुमार, राजेश सिंह इंदौलिया, वेद प्रकाश व मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ गाँधीजी एवं शास्त्रीजी के चित्रों पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्जवलित करके महापुरुषों को अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की। इस अवसर पर सुचेता भट्टाचार्या ने सुमधुर भजनों से पूरे वातावरण को भक्ति भाव से ओप-प्रोत कर दिया।

हिण्डाल्को मनोरंजनालय के वेद प्रकाश ने गाँधीजी व शास्त्रीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए हिण्डाल्को पुस्तकालय एवं वाचनालय तथा मनोरंजनालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित सहकर्मियों को गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि श्री नागेश ने सभी से गाँधीजी एवं शास्त्रीजी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने गाँधीजी एवं शास्त्रीजी के चित्रों पर पुष्पान्जलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन वेद प्रकाश के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ अन्य कर्मचारी, विभिन्न खेलों के खिलाड़ी व रेणुकूटवासी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal