असत्य पर हुई सत्य की विजय, रावण के पुतला का किया गया दहन

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व पर भगवान श्रीराम ने रावण का अंत कर बुराइयों को खत्म किया। श्रीराम ने रावण के पुतले को आग लगाकर दहन किया नगर पंचायत चुर्क में आज विजयादशमी पर रामलीला कमेटी चुर्क के तत्वावधान में रामलीला मैदान में हर साल की तरह इस साल भी पहले दोपहर में विशाल दंगल का आयोजन किया गया था फिर शांयकाल बुराई का प्रतीक रावण के पुतले का

दहन किया गया इस दौरान भगवान श्रीराम का राजतिलक भी किया गया रामलीला मैदान चुर्क में परंपरागत दायित्व के निर्वाह करते हुए गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भी जोर-शोर से तैयारी की गई थी। 45 मिनट तक चली आकर्षक आतिशबाजी व 35 फीट ऊंचे रावण के पुतले को देखने के लिए चुर्क सहित आसपास के ग्रामीण जुटे। आसपास की दुकानें एवं घरो की छतों पर लोग चढ़कर रावण वध का नजारा देखते रहे इस साल चुर्क रामलीला मैदान में लगा रावण का पुतला लोगों के आकर्षक का केंद्र रहा क्योंकि रावण के पुतले के सिर और

हाथों को स्वचालित बनाया गया था इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह पुर्व विधायक, अवध नाथ दुबे, ओम प्रकाश यादव महामंत्री, हौसला पांडे, इंद्र बहादुर सिंह, संजय जयसवाल, जयराम वर्मा, अंशु खत्री, प्रशांत सिंह, महेंद्र पांडे मंडल अध्यक्ष भाजपा, राकेश खत्री, निर्मल कुमार, सूरज चंद्रवंशी, दीपचंद्र महतो, मदन चौबे, गोपाल, सत्यजीत सिंह, अनिल द्विवेदी इत्यादि सभी उपस्थित रहे सुरक्षा के दृष्टिगत चौकी प्रभारी चुर्क जितेन्द्र कुमार मय फोर्स धर्मेंद्र कुमार वीरेंद्र कुमार यादव गौरव पूरे मेला क्षेत्र का चक्रमण करते रहे

Translate »