सोनभद्र(राजेश पाठक)राबर्ट्सगंज रामलीला मैदान में बुधवार की शाम विजयदशमी के अवसर पर 45 फीट ऊंचा 9 मुखों वाले रावण का पुतला दहन किया गया है। जबकि दशानन रावण का 10 मुख था। यह हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंचाने का कार्य किया गया है। पहली बार इस तरह का पुतला भी बनाया गया है जिसका मुखौटा नहीं जल पाया है। जो रावण मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम से रथ पर सवार होकर लड़ रहा था उसने भी जो मुखौटा लगाया था वह भी 9 मुखों वाला सिर था। इसे गम्भीरता से लेने की जरूरत है। इसपर रामलीला समिति एवं जिसने मुखौटा 9 सिरों वाला तैयार किया था के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal