सफाई मजदुरो ने ठेकेदार पर वेतन कम देने का आरोप लगाकर किया कार्य बहिष्कार

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। नगर पंचायत चुर्क में डोर-टू-डोर सफाई हेतू ठेकेदार द्वारा ठेका लिया गया है आज सफाई मजदुरो ने ठेकेदार के उपर वेतन भुगतान में कम पैसा देने का आरोप लगाया है। आपको बताते चलें कि नगर पंचायत में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने व अन्य स्थानों से कूड़ा उठवाने के ठेका सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा लगाया गया है उन सफाई कर्मियों ने ठेकेदार पर वेतन भुगतान में कम पैसा देने का आरोप लगाकर आज मंगलवार को कार्य का बहिष्कार कर दिया गया है सफाई कर्मियों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि हमें पी एफ काटने के बाद कम पैसा दिया जाता है जबकि सफाई

कर्मचारियों का वेतन बढ़ा हुआ है वही राबर्ट्सगंज नगर पालिका में तथा चोपन वह घोरावल नगर पंचायत में सफाई मजदुरो को पी एफ काटने के बाद दस हजार पाच सौ रुपए दिया जाता है इसके लिए हम सभी सफाई मजदुरो द्वारा अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष महोदया से भी कहा गया परन्तु उनके द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं हुई सफाई मजदुरो ने कहा कि हम लोगों को जो सरकार द्वारा मानक है उसके अनुसार वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है हमारे मजदूरी में घोटाला की जा रही है सफाई मजदूरों का कहना है कि जब तक ठेकेदार हम लोगों को सरकार द्वारा मानक के अनुरूप वेतन नहीं दिया जाएगा तब तक हम लोग नगर की सफाई नहीं करेंग अधिशासी अधिकारी से इसके बारे में जानकारी लेना चाहे तो उनका फोन नही उठा जिससे कोई जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी इस दौरान लालब्रत,सुरेश,करन, विनोद, रामु,प्रमोद, अरुण, संजय,तन्नू,लक्षण देव, आकाश,राजेश सफाई मजदूर उपस्थित रहे।

Translate »