आर्यवर्त ग्रामीण बैंक नए भवन में शिफ्ट

शाखा प्रबंधक हरिओम एवं बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ

दुद्धी-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव/ओमप्रकाश रावत) । दुद्धी कस्बे के रामनगर वार्ड नंबर 10 में स्थित कई वर्षों से चल रहा ग्रामीण बैंक शाखा झारोंकला आज नए भवन में आधुनिक संसाधनों से पूर्ण करके स्थानांतरित कर शिफ्ट होगया नए बैंक भवन को भव्य रुप से दुल्हन की तरह सजाया गया था ।जिसका शुभारंभ संयुक्त रुप से बार संघ के अध्यक्ष एवं शाखा प्रबंधक के द्वारा फीता काटकर हुआ नए बिल्डिंग मे आर्यावर्त ग्रामीण बैंक पुरानी शाखा झारोकला खुलने को लेकर स्थानीय लोगों व ग्रामीण खाताधारकों को अब अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी जिसमें बैंक में बैठने हेतु लोगों

की व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। वहीं ग्राहकों के लिए पर्याप्त जगह भी उपलब्ध है ।जबकि कई वर्षों से वित्तीय लेनदेन का कार्य पुरानी शाखा में होता रहा जिसमें बैंक ग्राहकों को काफी समस्याएं होती थी ।शाखा प्रबंधक हरि ओम आनंद के द्वारा अब ग्राहको को बैंक में आने पर काफी सुविधाएं व आराम मिलेंगा। बैंक से लेनदेन करने पर ब्याज में छूट भी प्राप्त हो सकती है। इसमें कार लोन ,होम लोन किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य ऋण भी उचित ब्याज पर दिया जाएगा वही शुभारंभ के दौरान बैंक में लग रहा था कि ग्रामीण बैंक मानो जैसा किसानों का खेत हरा भरा दिख रहा हो।वही ग्रामीण बैंक में आज पूरी हरियाली दिखाई दे रहा था ।नए भवन में बैंक शिफ्ट होने को लेकर लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा था साथ ही साथ बैंक में लेनदेन करने वाले भी काफी सुविधा महसूस कर रहे है। लोगों ने शाखा प्रबंधक सहित बैंक के उच्च अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, कि बैंक अब अपने वास्तविक स्वरूप में देखने को मिल रहा है अवश्य ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा साथ ही साथ बैंक शाखा का भी उत्तरोत्तर विकास होगा। इस मौके पर जितेन्द्र श्री वास्तव शाखा प्रबंधक हरिमोहन आनंद महुली शशांक गुप्ता,विजय आर्या,राहुल सिंह,आँचल गुप्ता, ज्ञान प्रकाश, विशाल चौरसिया, पवन खरवार, जियुत ग्राम प्रधानप्रतिनिधि, अशोक , सतीश गुप्ता सहित ग्रामीण मौजूद रहे।।

Translate »