मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूजन – अर्चन शुरू
शाहगंज (सोनभद्र)। सप्तमी तिथि से देवी की आराधना के महाआनुष्ठान के साथ ही समूचा माहौल भगवतीमय हो गया है। नवमी तक पूरी रात कस्बा जागेगा, नयनाभिराम प्रतिमाओं को देखने के लिए भी उमड़ने लगेगी। बताते चलें कि स्थानीय कस्बा समेत ग्रामीणांचलों में सप्तमी तिथि को मां दुर्गा, काली आदि देवी-देवताओं की विधि – विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के

साथ प्राण – प्रतिष्ठा हुआ। इस दौरान दुर्गा पूजन समिति के लोगों के साथ ही अन्य श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और पूजन – अर्चन का क्रम रविवार को जारी है। शाहगंज कस्बा मे राजपुर रोड, हनुमान मंदिर तिराहा, मराची रोड समेत ढुटेर, सोहदवल, बंधा, बनौरा, ईनम आदि गांवों में पूजनोत्सव समितियों द्वारा मां दुर्गा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। माता रानी की मनमोहन सजी ड्योढ़ी को देख लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं। पूजनोत्सव समितियों द्वारा मां के दरबार उनके दर्शन – पूजन के लिए गये श्रद्धालु भक्तों में प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal