आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र)। रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ समाजसेवी शिव प्रताप सिंह उर्फ़ बबलू सिंह की आज तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर हनुमान सिंह मार्केट रेनुकूट स्थित उनके आवास से कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में सैकड़ों महिलाएं और पुरुषों ने अपने हाथों में तख्ती और स्लोगन लिखें हुये लिये थे।

बता दे कि यह जुलूस रेणुकूट मुख्य बाजार और पुलिस चौकी से होते हुए लौटकर हनुमान सिंह मार्केट आया और यहां पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस सभा में पूर्व चेयरमैन शिव प्रताप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर एवं दीप जलाकर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। बताते चलें कि रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन की हत्या सितंबर 2019 में गोली मारकर कर दी गई थी। वही वहा उपस्थित वक्ताओं ने पूर्व दिवंगत चेयरमैन शिव प्रताप सिंह के विचारों और उनके किए गए कार्यों को सराहा।
इस वक्ताओं में प्रमुख रूप से नईम गाजीपुरी और नगर के कई सम्मानित लोग मौजूद थे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal