सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग जिला इकाई सोनभद्र द्वारा आजादी के 75 साल के अवसर पर आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर परिसर में भव्यता एवं धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य मायाकांत शर्मा, मुख्य वक्ता अखिलेश वत्स मंडल अध्यक्ष, विंध्याचल मंडल रहें। अतिथिगणों द्वारों मां सरस्वती व मां भारती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य वक्ता ने इंडिया से भारत की ओर विषय को रखते हुए कहा भारत के पास गौरवशाली परंपरा है, समृद्ध इतिहास है और चैतन्य सांस्कृतिक विरासत

है। अपने अमर- सनातन स्वतत्व को पहचान कर स्वाभिमान के साथ दुनिया के साथ कदम मिलाकर चलने की ओर आवश्यकता पड़ने पर मार्गदर्शन कर सकने वाला भारत बनने का आह्वान, यह अमृत महोत्सव है। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यक्रम व कार्यों की भूरी -भूरी प्रशंसा की गई। अनामिका अंचल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पर मार्गदर्शन किया गया। जिला संयोजक अशोक तृप्ति द्वारा आभार प्रकट करते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की इकाई सोनभद्र शिक्षक हित में सदैव तत्परता से कार्य कर रहा है। शिक्षक अपनी समस्याओं को महासंघ के दायित्वान पदाधिकारीगणों को बताएं समस्याओं का ससमय निस्तारण कराने का हर एक संभव प्रयास होगा। सह संयोजक इंदु प्रकाश सिंह ने ओजस्वी रूप में मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की रीति नीति को बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, राजकुमार, संदीप तिवारी, देवेंद्र गंगवार, धनंजय, श्रीनाथ, रमेश, सर्वेश, दिवाकर तिवारी, प्रभाशंकर मिश्रा, ममता, अनुपमा, अर्चना, अफजाल, बड़े लाल, आदि महती संख्या में शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal