ओमप्रकाश रावत
विण्ढमगंज/सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पकरी लैंपस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां ग्रामीणों की समस्यायों को सुनते हुए विधायक ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जनता को बताया, इस दरमियान पकरी गांव के टीवी के एक मरीज को क्षेत्रीय विधायक श्री गोंड ने गोद लिया । उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र के
एक-एक टीवी मरीज को गोद लेने का कार्य किया जा रहा है ,इसी क्रम में पकरी गांव के अरविंद कुमार पुत्र मुनेश्वर जिनका टीवी का इलाज चल रहा है उसे अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए खाद्य सामग्री किट उपलब्ध कराया, इसके उपरांत जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए विधायक दुद्धी ने कहा कि आज मेरा प्रथम आगमन है ,और मुझे बड़ी खुशी हो रही है
कि आप सब जनता के सहयोग से मुझे दुद्धी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है |मैं एक किसान परिवार का साधारण व्यक्ति हूं जिसे आप सब ने दुद्धी विधानसभा 403 से चुनकर विधानसभा में भेजा हैं। हम सब आज सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत टीवी मरीज को गोद लेने का कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ,जिसमें टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत मैंने ग्रामीण युवक को गोद लिया| साथी यह भी कहा कि किसी भी विधानसभा वासी को कोई भी समस्या होती है तो मुझसे बेझिझक मिलकर अपनी समस्या को बता सकते हैं जिसके समाधान हेतु मै हमेशा प्रयासरत रहूंगा।। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष शेषमणि चौबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी के द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी, एसीएसटी महिला मोर्चा जिला संयोजक मीरा सिंह गोंड, पुष्पा देवी,कुमार कुंदन दुद्धी मंडल भाजयुमो अध्यक्ष, ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद, पूर्व प्रधान मंजय यादव ,ग्राम प्रधान उदयपाल ,पूर्व प्रधान अमर सिंह, देवेंद्र कुमार, गया प्रसाद, कामता प्रसाद बूथ अध्यक्ष अनूप गुप्ता ,आलोक कुमार, देशप्रेमी विश्वकर्मा, रामप्रीत यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।