संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार तथा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, संजीव सिंह ने क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो टीवी मरीजों के घर पहुंचकर उन्हें गोद लिया। मरीजों को खाद्यान्न सामग्री देकर उनकी कुशलता पूछी और नियमित उपचार कराने के लिए कहा। भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने मुसही बस्ती एवं रौप गांव में पहुंचकर टीवी मरीज सनी उम्र 28 वर्ष पुत्र विजय को गोद लिया एवं रौप गांव में टीवी मरीज सुरेन्द्र पुत्र छोटेलाल उम्र 30 वर्ष को गोद लिया मौके पर दोनों मरीजों को राशन सामग्री बांटी पुर्व
सांसद एवं जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार टीवी के मरीजों के लिए योजना चला रही है जिसमें निशुल्क उपचार व पांच सौ रुपए प्रतिमाह इलाज के दौरान दिया जा रहा है। टीवी अब असाध्य बीमारी नहीं है इसका इलाज सरल है समय पर इलाज करवाने से पूर्णतया स्वस्थ हो जाएंगे जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ किर्ती आजाद विंद ने लोगों से अपील किया कि वह इस बीमारी को छुपाए नहीं लक्षण होने पर तुरंत अपनी जांच कराएं टीवी का इलाज व जांच हर स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क है इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल पटेल, भाजपा बुथ अध्यक्ष इन्द्रजीत यादव, रामकेश विश्वकर्मा प्रदीप मौर्या एवं स्वास्थ्य विभाग से सतीश चन्द्र सोनकर, आनन्द मौर्या, हरिमोहन, पुष्पेंद्र शुक्ला, राजकुमार निराला आदि मौजूद रहे।