जगदीश/गिरीश।
डाला (सोनभद्र)। स्थानीय नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला आयोजन स्थल व दूर्गा पूजा स्थल का अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी के साथ गुरूवार की देर शाम निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयोजकों से वार्ताकर आयोजन स्थल पर समुचित व्यवस्थाओं के मद्देनजर

जरूरी निर्देश दिए साथ ही त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए । इस दौरान वहा मौजूद रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हनुमान सिंह से विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा एवं दशहरा मनाने की लोगों से अपील की । उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की कोई समस्या है तो पुलिस को सूचित किया जाए। अमन चैन में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डू पटेल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह,सुधीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष पाल, राजू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal