
- 2 अक्टूबर को शहीद उद्यान में आयोजित है सेमिनार
- प्रख्यात गांधीवादी चिंतकों सहित एक दर्जन वक्तागण रखेंगे अपना विचार
- कई बच्चे गांधी वेशभूषा में करेंगे उनके सन्देश का प्रसारण, सजेगी रंगोली

सोनभद्र, आज़ादी के अमृत महोत्सव के आलोक में एक दर्जन वक्ता गांधी की प्रासंगिकता पर अपना विचार प्रस्तुत करेंगे , इस अवसर पर देश के गांधीवादी चिंतक और विचारक उपस्थित होंगे। छोटे बच्चे भी गांधी वेशभूषा में बापू के संदेश को प्रदर्शित करेंगे वहीं गौरव स्तम्भ पर अध्यापिकाओं द्वारा रंगोली भी सजाई जाएगी । बनवासी सेवा आश्रम द्वारा गांधी चरखे द्वारा धागा बनाने की विधि को भी प्रदर्शित किया जाएगा ।
संगोष्ठी में नेहरु ग्राम भारती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और गांधीवादी चिंतक प्रोफेसर राममोहन पाठक और देश के जाने माने चिंतक विजय नारायण सेमिनार में उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वनवासी सेवा आश्रम के अध्यक्ष अजय शेखर करेंगे ।
आयोजक वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि यह सेमिनार इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि गांधी से संबंधित विभिन्न विषयों पर वक्ताओं द्वारा अलग अलग विचार प्रस्तुत किये जायेंगे । गांधी और आंदोलन विषय पर प्रख्यात साहित्यकार रामनाथ शिवेंद्र, गांधी और स्वावलम्बी भारत पर पूर्व विधायक तीरथराज , गांधी के आर्थिक भारत पर भोलानाथ मिश्रा, गांधी के ब्रम्हचर्य प्रयोग पर राजेश द्विवेदी , गांधी के नारी दर्शन पर अमृता सिंह , गांधी और अहिंसा पर कौसरजहाँ सिद्धकी, गांधी और पर्यावरण पर राहुल श्रीवास्तव व गांधी के खादी दर्शन पर चंद्रकांत शर्मा अपने विचार प्रस्तुत करेंगे ।
इस अवसर पर पारसनाथ मिश्रा , जगदीश पंथी, प्रद्युम्न त्रिपाठी, कमलनयन तिवारी और जयश्री राय द्वारा गांधी के विभिन्न विचारों पर कविता पाठ भी किया जाएगा।
सेमिनार के स्वागताध्यक्ष की भूमिका किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओमप्रकाश त्रिपाठी व संयोजक की भूमिका में समाजसेवी राहुल श्रीवास्तव व सोनभद्र बार एसोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी नजर आएंगे। राकेश त्रिपाठी, क्रांति सिंह व अभिषेक मिश्रा आयोजक की भूमिका निभा रहे हैं।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal