सिगरौली।हिंडालको महान में महान कर्मियों द्वारा अभिनित पांचवे दिन की राम लीला में लक्ष्मण को शक्तिबाण से दुखित राम के क्रुन्दन से दर्शकों की भर आयी आँखे।
हिंडाल्को महान में आज पंचम दिवस की मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला में हिंडालको महान के परियोजना प्रमुख एस. सेंथिल नाथ , सिविल विभाग प्रमुख अभयानंद चतुर्वेदी व गणमान्य अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य प्रथम पूज्य गणपति महाराज का पूरे विधि विधान से अर्चन पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर प्रारंभ किया गया।
पाचवे दिन की लीला में लंका के अशोक वाटिका से प्रारंभ हुई जहां से हनुमान जी माता सीता से उनकी चूड़ामणि लेकर समुद्र इस पर प्रभु श्री राम के पास आए । तत्पश्चात विभीषण शरणागति, समुद्र पर सेतु बंधन, अंगद रावण संवाद,अतिकाय धूम्राक्ष वध, लक्ष्मण मेघनाद युद्ध और लक्ष्मण जी को शक्ति लगना, राम विलाप व अंत में हनुमान जी का संजीवनी लाना जिससे लंका के वैद्य सूखेन द्वारा उनका उपचार करना फिर लक्ष्मण जी का मूर्छा से वापस आना । सभी दृश्य इतने सजीव था कि लोग वाह वाह कहे बिना न रह पाए । भगवान राम का इंसानों की तरह क्रुन्दन,की लक्ष्मण तेरे बिन मैं कैसे अयोध्या जाऊंगा,और माता सुमित्रा को क्या कहूंगा,ये शब्द सुन लोगों की आँखे नम हो गयी,ये सभी दृश्यों में उच्च तकनीकी का प्रयोग कर उन्हे जीवंत कर दिया गया था। आज की लीला में अभिषेक उपाध्याय, कल्याण प्रसाद शर्मा, इंदुवेश उपाध्याय, आशीष दुवे,आदर्श तिवारी, प्रवीण पाण्डेय, कु मौद्रिका द्विवेदी, कु यशस्विनी, श्रीमती इंदुबाला, श्रीमती चंद्रकली, श्रीमती इला साहू,श्रीमती काजल विक्रम सिंह, श्रीमती करुणा तिवारी, कल्याण प्रसाद शर्मा,ब्रजेश तिवारी, प्रवीण मोदी, प्रवीण शाह, रजनीश शुक्ला, इंद्रमणि तिवारी, हरिशंकर पाण्डेय, आकाश पांडेय,अक्षत पांडा, आदि प्रमुख कलाकार विभिन्न भूमिका में थे । महान एल्युमिनियम की लीला में यहां के सभी स्थानीय कलाकारों ने नाट्य मंच के बड़े बड़े दिग्गजो की भांति मंचन दिया । दृश्य प्रबंधन, व्यास पीठ द्वारा मधुर संगीत, नन्हे मुन्नों द्वारा संगीतमय नृत्य सब कुछ उच्च कोटि का रहा । सभी कलाकारों का रूप सज्जा अभिषेक उपाध्याय ने किया था । प्रवीण पाण्डेय ने बड़ी कुशलता के साथ मंच संचालन किया ।
निस्संदेह हिंडाल्को महान एल्यूमिनियम ने लीला के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।जीवंत राम की लीला देख,आँखे नम लेकर जा रहे हैं दर्शक।