ख्रीस्त ज्योति स्कूल असनाबांध में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

ओम प्रकाश रावत

विण्ढमगंज-सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के ख्रीस्त ज्योति स्कूल असनाबांध कचनरवा द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे विद्यालय प्रबंधक फा. सुनील द्वारा किया गया। खेल प्रतियोगिता शुरू होने से पहले विद्यालय प्रबंधक द्वारा

विद्यालय झंडा फहराया गया एवं राष्ट्रीय गीत गाया गया। प्रथम चरण में 100 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग शिवेष गुप्ता, 200 मीटर में नीरज टोप्पो, 400 मीटर में विक्रम तिग्गा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके साथ मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। विद्यालय प्रबंधक ने कहा प्रतिवर्ष विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिससे कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास

तथा बच्चों की खेलों में रुचि के अनुसार उनको अपने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म मिल सके। बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो शैक्षणिक गतिविधियों या पढ़ाई में अधिक रुचि प्रदर्शित नहीं करते परंतु विभिन्न खेलों और शारीरिक दक्षताओं में इतने तेज तर्रार होते हैं कि किसी प्रतियोगी को अपने सामने टिकने नहीं देते। ऐसे ही बच्चों की पहचान करने और उन्हें

आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए विद्यालय स्तर से ही खेलकूद प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक गण तेलेस्फोर टोप्पो, आशीष कुमार, सुशील कुमार, जसवंत कुमार, प्रशांत कुमार, अशोक कनौजिया ,अमर मिंज, अशोक कुमार यादव, सि० अमृता, सि०पुष्पा, सि० लिल्ली, कलिस्ता, सुनीता कुजुर एवं सभी लोग मौजूद रहे।

Translate »