आदित्य सोनी
पिपरी (सोनभद्र)। पिपरी रामलीला रासलीला समिति द्वारा विगत कई वर्षों से तुर्रा बाजार के रामलीला मैदान पर लगातार आयोजित हो रहे रामलीला मंचन मंगलवार दिनांक 27 सितम्बर देर शाम को श्री गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हो गया। 8 दिनों तक चलने वाली इस रामलीला का समापन दिनांक 5

अक्टूबर को रावण दहन के साथ होगा। मुख्य अतिथि के रुप में पधारे उप जिलाधिकारी पिपरी शैलेंद्र मिश्रा ने श्री गणेश पूजन तथा श्री रामचरित् मानस का पूजन कर रामलीला का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर रामलीला रासलीला समिति के संरक्षक प्रमोद जायसवाल रामाशंकर अग्रहरि एवं समिति के अध्यक्ष अंकुर जयसवाल सूरज कनौजिया सहित सभी सदस्यों ने भी गणेश पूजन एवं आरती किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को समिति के अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान

किया गया। श्री रामलीला मंचन के प्रथम दिन कलाकारों द्वारा मंच पर एक साथ श्री रामचन्द्र कृपालु भगवन आरती, नारद मोह तथा नारद द्वारा भगवान विष्णु को तीन जन्म तक राक्षस बनने का श्राप देना, मनु सतरुपा के द्वारा घोर तपस्या से भगवान नारायण को पुत्र रूप में प्राप्ति का वरदान, रावण द्वारा भगवान शिव से चंद्रहास तलवार की प्राप्ति आदि लीलाओं का मनमोहक मंचन किया गया जिसका सैकड़ो लीला प्रेमियों ने आनंद उठाया । इस मौके पर पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह, भाजपा नेत्री इशिका पांडे सहित नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal