सोनभद्र।नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति,सोनभद्र की 27वीं बैठक का ऑनलाइन आयोजन दिनांक 26.09.2022 को किया गया|बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सोनभद्र के सदस्य कार्यालयों के प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी सम्मिलित हुए| बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री बसुराज गोस्वामी, माननीय मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली एवं अध्यक्ष,नराकास, सोनभद्र ने कहा कि‘राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुपालन में एवं राजभाषा हिंदी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए नियमानुसार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक आयोजित की गई है|राजभाषा हिंदी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से श्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में दिनांक 14-15 सितंबर 2022 को सूरत, गुजरात में हिंदी दिवस एवं द्वितीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया था एवं इसी क्रम में सभी कार्यालयों में दिनांक 14.09.2022 से 29.09.2022 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है| हम सभीको मिलकर गौरवशाली हिंदी भाषा की सांस्कृतिक पहचान से देश की भाषाई संस्कृति को और समृद्ध करते रहना है |
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए श्री निर्मल कुमार दूबे,उप निदेशक (कार्यान्वयन),राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम 2022-23 के अनुरूप कार्य योजना बनाकर राजभाषा लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिए एवं राजभाषा सम्मेलन की उपलब्धियों से सभी सदस्य कार्यालय को अवगत कराया|
बैठक में सभी कार्यालयों के राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गई, सदस्य कार्यालयों से हिन्दी साफ्टवेयर के अधिकाधिक प्रयोग की अपेक्षा की गई| राजभाषा कार्यशाला के माध्यम से सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने पर बल दिया गया| बैठक के दौरान राजभाषा नियमों,अधिनियमों से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया| बैठक का संयोजन श्री ओम प्रकाश,वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) एवं सदस्य सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सोनभद्र द्वारा किया गया|