विंढमगंज-सोनभद्र। विकास खंड दुद्धी के ग्राम पंचायत बघमंधवा युवा दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में सोमवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में कुवारी कन्याओं महिलाओं एवं युवाओं के साथ जय माता दी का जयकारा लगाते हुए दुर्गा पंडाल से कलश यात्रा प्रराम्भ

किया और कनहर नदी से जल उठा कर शिव मंदिर होते हुए गांव का भ्रमण कर कलश को पूजा स्थल तक पहुंचाया। बघमंधवा गांव में दुर्गा पूजा को लेकर माहौल जहां भक्तिमय व अध्यात्मिक हो गया है, वहीं मां दुर्गा पंडाल में जय माता दी के जयकारों की गूंज है। दुर्गापूजा में पंडित जी ने मंत्रोचार व विधि-विधान के तहत पूजा पाठ कराये इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ग्राम प्रधान व संरक्षक श्रीकांत यादव सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal