रामलीला, रामायण का पारंपरिक प्रदर्शन का शुभारंभ

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय रामलीला फड में बीती रात रामलीला समिति के अध्यक्ष अविनाश अग्रवाल ने पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी के द्वारा पूजन अर्चन के पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला रामायण के माध्यम से शुरू किया गया। रामायण शुरू होने के पहले प्रबंधक सुमन कुमार गुप्ता ने कहा कि कई दशकों पूर्व से ही इस रामलीला फड में हम लोगों के पूर्वजों के द्वारा स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर के

रामलीला का आयोजन दशहरे के उपलक्ष में कराया जाता था परंतु वर्तमान युग में रामायण पर भगवान श्री राम के चरित्रों का चित्रण आज से प्रारंभ किया जा रहा है। वही संरक्षक उदय कुमार जायसवाल ने कहा कि पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए इस वर्ष प्रशासन के द्वारा मिले दिशा निर्देश के अनुसार रामायण का कार्यक्रम आज से शुरू कराया जा रहा है आप सभी क्षेत्र के वासी शांति व आपसी सौहार्द बनाकर रामायण का अनुसरण करें व अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें ।इस मौके पर राकेश कुमार केसरी, सीताराम, चंद्रवंशी, राजकिशोर केसरी , लखन गुप्ता, विजय पासवान, रमेश कुमार, रवि प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Translate »