चोपन। नगर के वैरियर स्थित रामलीला मैदान में रामलीला समिति की ओर से रविवार की देर रात रामलीला के पात्रों का मुकुट पूजन किया गया। इसके साथ ही श्रीरामलीला का शुभारंभ भी हो गया। इस दौरान रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महानन्द पाण्डेय ने कहा कि प्रभु श्रीराम भगवान होने के साथ साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भी थे। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और उनके आचरण व आदर्श का अनुसरण कर

हर व्यक्ति अपने जीवन में सुखी रह सकता है। व्यक्ति को अपने अंदर अहंकार को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। आज के दौर में रामलीला जैसे कार्यक्रम हमारी अगली पीढ़ी को हमारी परंपराओं से परिचित कराते हैं। जनमानस से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने रामलीला अवधि में सुरक्षा की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विजयानंद तिवारी, नरसिंह त्रिपाठी, राजा मिश्रा, प्रदीप अग्रवाल, विमल शाह, अमित सिंह, लव-कुश भारती, रामसुंदर निषाद, सुरेंद्र पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित मौजूद रहे।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					