ग्राम समाधान दिवस में अच्छे कार्य करने वाले होंगे सम्मानित

कोई ऐसी समस्या नहीं जिसका समाधान नहीं

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- ग्राम पंचायत गिधिया में मुख्य विकास अधिकारी व सदर विधायक भूपेश चौबे ने ग्राम समाधान दिवस में ग्रामीणों की समस्या निदान करते हुए कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान नहीं। वही ग्राम समाधान दिवस में जिस किसी कर्मचारियों का अच्छा कार्य होगा उसको जिला व प्रदेश स्तर पर सम्मानित होंगे वही उक्त ग्राम पंचायत में राशन कार्ड व पेंशन की अधिक समस्या को

देखते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंगलवार को कैम्प लगाकर समाधान कराए जिससे ग्रामीणों की समस्या निदान हो सके। ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि न्याय पंचायत के सभी गांव दो दिन में पेंशन,किसान सम्मान निधि का शत प्रतिशत आधार कार्ड अपडेट कराए विफनी देवी को अंगूठा नही लगने के कारण 10 माह से राशन नही मिलने पर कोटेदार को तत्काल राशन देने के

लिए निर्देश दिये पुराने हुए पट्टा को जमीन कब्जा नही मिलने पर लेखपाल को फटकार लगाई और निर्देश दिये कि हर पट्टा धारक को तत्काल कब्जा दिलाये वही रास्ते मे पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय गिधिया द्वितीय विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें शौचालय नहीं रहने पर व कायाकल्प नही होने पर व छत से पानी टपकने पर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल कार्य करावे सदर

विधायक ने कहा कि सभी समाधान दिवस के माध्यम से गरीबो की सेवा का मौका मिला है। जिससे ग्राम समाधान दिवस में अधिक से अधिक समस्या का निदान करे वही खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि आपके ब्लाक से बहुत शिकायत आ रही है आवास,आंगनबाड़ी, अमृत सरोवर ,पंचायत भवन का सम्पूर्ण डाटा ब्लाक अपने पास रखे ताकि विकास कार्य की कड़ी में मजबूत योगदान है। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह,खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मद तारिक सहायक पंचायत अधिकारी अजय सिंह,ग्राम विकास अधिकारी अजय सिंह, ग्राम प्रधान सन्तोष पासवान, देवनारायण, चंदन,आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे

Translate »