बीजपुर (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार में शनिवार को जैसे ही सूचना आई कि जीएसटी सेल्स आफिसर आने वाले हैं वैसे ही अधिकांश ब्यवसाइयों ने प्रतिष्ठानो के शटर गिरा कर फरार हो गए। समूचे दिन जीएसटी सेल्स आफिसर के डर से अधिकांश दुकानें बंद रही। गौरतलब हो कि अभी 15 दिन पहले भी एक साथ सेलटैक्स, इनकम टैक्स और फूड इंस्पेक्टर के आने की सूचना से दो दिनों तक ब्यवसाई अस्त ब्यस्त रहे और प्रतिष्ठान बंद कर दहशत में जी रहे थे। हलाकि इस दौरान कुछ एक अधिकारी श्रम बिभाग के आये जरूर लेकिन वे अपना काम कर चलता बने। इस बाबत कई अधिकारियों से सम्पर्क साधा गया लेकिन किसी ने इसकी पुष्टि नही की। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कहीं कोई छापा या जाँच पड़ताल की खबर नही मिली है। उधर इस का असर परियोजना के शॉपिंग सेंटर में खुली दुकानों पर भी इस सूचना का असर रहा जिसके कारण वहां की दुकानें भी बन्द रही।