हिंदी पखवाड़ा व कवि गोष्ठी पर हुई चर्चा
(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। समय था हिंदी दिवस पखवाड़ा का भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस बडे ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है, वही रेणुकूट में शुक्रवार की शाम भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में हिण्डालको के विश्राम गृह में हिंदी दिवस पर पखवाड़ा व कवि गोष्ठी का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार एवं इसे राजभाषा का मान्यता दिलाने के संबंध में बुध्दिजिवियों के साथ परिचर्चा की गयी। कार्यक्रम में उपस्थिति हिंदी प्रेमियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए और हिंदी को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किए, तत्पश्चात एक कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्वान कवियों ने अपनी काव्य धारा प्रवाहित की, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुमित्रा नंदन
मिश्र ने की, मुख्य अतिथि के रूप में जी.आई.सी विद्यालय के अशोक कुमार त्रिपाठी आवाक रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में लल्लन कुमार राय रहे। कार्यक्रम का संचालन लल्लन गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से अखिलेश कुमार मिश्रा व नईम गाजीपुरी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे अनिल व्दिवेदी, शेखजलालुदिन, जूही खान, अनिल थानापुरी व सहनुर हसन को सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरीष्ठ पत्रकार शेख जलालुद्दीन, जी.के, मदान, अमिताब मिश्रा, सर्वेश राय, आदित्य सोनी, रामायण राय, अजय कुमार राय, अवधेश शुक्ला, शाहरून हसन, शिव नरेश, अनिल व्दिवेदी, किशन पांडेय, मस्तराम मिश्रा, रामकुमार गुप्ता, विक्की यादव, आनंद गुप्ता, तालिब अंसारी आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।