सत्यदेव पांडे
चोपन(सोनभद्र)। अपना दल एस के वृहद सदस्यता अभियान के अंतर्गत चोपन ब्लाक के ग्राम बेलगड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पश्चिमी जोन के प्रभारी आनन्द पटेल दयालु की अध्यक्षता में सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने सदस्यता लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सदस्यता प्रभारी श्यामाचरण गिरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए ओबरा विधानसभा की पश्चिमी जोन के कार्यकर्ताओं पर मुझे गर्व है और हमारी नेता
अनुप्रिया पटेल लगातार सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रही हैं जिसका नतीजा है कि सैकड़ों की संख्या में लोग पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर सदस्यता ले रहे है। अध्यक्षता कर रहे जोन प्रभारी ओबरा विधानसभा पश्चिमी जोन आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल चाहते थे कि प्रत्येक नागरिक को रोजगार ,शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी मिल जाए उसके लिए लगातार वह संघर्ष कर रहे थे आज डॉक्टर सोनेलाल पटेल की छोटी बिटिया बहन अनुप्रिया पटेल संघर्ष कर रही हैं और सबसे ज्यादा सदस्य बनाने का काम ओबरा विधानसभा का पश्चिमी जोन करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया गया।इस कार्यक्रम में बेलगड़ी ग्राम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगो ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की। जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी ने अपने व्यक्तव्य में कहा की उत्तर प्रदेश में आज अपना दल एस अपने संघर्षों के दम पर तीसरी राज्य स्तरीय पार्टी बन चुकी है। आने वाले समय में अपना दल एस के कमेरावादी विचारधारा से जोड़कर पार्टी को जमीनी मजबूती देने का प्रयास करते रहेंगे। जिला महासचिव शिब्बू शेख ने लगातार पार्टी के कामों और प्रयासों की आम जनमानस में चर्चा की और कहा की इस सदस्यता अभियान में सोनभद्र का पश्चिमी जोन सबसे ज्यादा लोगो को जोड़ेगा और अपना दल एस के परिवार को वृहद रूप देगा। संचालन और व्यवस्थापक विधानसभा अध्यक्ष प्रभुनाथ खरवार ने भी अपने विचार रखा। कार्यक्रम में जिला महासचिव युवा मंच दिनेश केशरी, विधानसभा उपाध्यक्ष राम लाल, जगदीश खरवार , बंशीलाल गुर्जर, मुन्नर पांडेय ,कमलेश जायसवाल , वंशधारी गौड़, कल्लू , खड़क सिंह गौड़, रामनारायण पनिका, सुरेश गुर्जर रामकिशुन दरकार, रामदास, मंगरु लाल ,राम कलेश, रामपति जायसवाल आदि लोग के साथ सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।